Raibareli-बनिया का पुरवा गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ।

Raibareli-बनिया का पुरवा गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनिया के पुरवा गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर पर 12 वा भंडारा संपन्न हुआ। मंदिर पर 1 दिन पूर्व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। अखंड रामायण पाठ के समापन के दिन सोमवार को मंदिर परिसर में आयोजक रामसुमेर मौर्य द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आने वाले राहगीर साधु संत गरीब असहाय लोगों ने भंडारे का प्रसाद चखा। आयोजक रामसुमेर मोरिया ने बताया कि विगत लगभग 11 वर्षों से लगातार मां दुर्गा मंदिर पर भंडारे का कार्यक्रम होता है। इस बार 12 वा भंडारे का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। भंडारा कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित केस कुमार मौर्या, श्रवण कुमार यादव, धर्मराज मौर्य सचिन, राजू साहू, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।