Raibareli-उप डाकपाल के सेवानिवृत्त होने पर साथियों ने दी भावभीनी विदाई*

Raibareli-उप डाकपाल के सेवानिवृत्त होने पर साथियों ने दी भावभीनी विदाई*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बैंड बाजे के साथ साथियों ने सेवानिवृत्त उप डाकपाल को घर किया रवाना*

*वह ईमानदार अधिकारी थे,समय के भी थे पाबंद : डाक अधीक्षक*



सरेनी-रायबरेली-स्थानीय पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल के रिटायर होने पर साथियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी!बैंड बाजे के साथ साथियों ने घर रवाना किया! स्थानीय पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल हरिवंश मिश्रा सोमवार को रिटायर हो गए तो विभाग ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर बैंड बाजे के साथ विदाई दी!डाक अधीक्षक पुरुषोत्तम नाथ प्रजापति ने कहा कि वह ईमानदार अधिकारी थे,समय के पाबंद भी थे वह नौकरी से भले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं लेकिन समाज सेवा करने का भार उनके कंधों पर आ गया है,जिसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे!इस मौके पर उप निरीक्षक संतोष सिंह, राजेश कुमार तिवारी,विनम्र और सुशील कुमार शुक्ला,राजकिशोर, संजीव सिंह,दिनेश सिंह,राज कुमार,कमल किशोर,संतोष तिवारी,कुंवर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे!