Raibareli-शिक्षिका रजनी ने रायबरेली जनपद का नाम किया रोशन

Raibareli-शिक्षिका रजनी ने रायबरेली जनपद का नाम किया रोशन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली-राज्य हिंदी संस्थान, वाराणसी,उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु स्थानीय भाषा में स्वरचित राज्य स्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2022- 23 में अवधी श्रेणी के अंतर्गत विकास क्षेत्र जगतपुर की शिक्षिका रजनी गोयल कंपोजिट विद्यालय पूरे बरवन ने स्थान प्राप्त कर रायबरेली जनपद को गौरवान्वित किया है। बताते चलें कि पूर्व में जनपद स्तर पर आयोजित इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रीमती रजनी गोयल ने *बेजान भी बोलते हैं* कहानी शीर्षक के अंतर्गत प्रथम स्थान हासिल किया था जिसे राज्य स्तर पर चयन हेतु जिला शिक्षा एवम  प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली द्वारा राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी भेजा गया था जिस पर शिक्षिका को यह उपलब्धि हासिल हुई है।