Raibareli-कांग्रेस की सरिता गुप्ता के चुनाव जीतने से लालगंज में संगठन को मिली संजीवनी*

Raibareli-कांग्रेस की सरिता गुप्ता के चुनाव जीतने से लालगंज में संगठन को मिली संजीवनी*
Raibareli-कांग्रेस की सरिता गुप्ता के चुनाव जीतने से लालगंज में संगठन को मिली संजीवनी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री 

*कांग्रेस को सौंपी जनता ने लालगंज की कमान*

*कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने भाजपा प्रत्याशी उमा पांडेय को दी शिकस्त*



रायबरेली-शनिवार को लालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद प्रत्याशियों के बाबत मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न गई है!कांग्रेस की चेयरमैन प्रत्याशी सरिता गुप्ता पत्नी इंजीनियर दीपेंद्र गुप्ता ने भाजपा नेता शिव प्रकाश पांडेय की पत्नी उमा पांडेय को 1155 मतों से हराकर चेयरमैन पद हेतु सफलता प्राप्त की है!कांग्रेस प्रत्याशी सरिता गुप्ता को 5131 मत मिले हैं!वहीं भाजपा प्रत्याशी उमा पांडेय को 3976 मत ही प्राप्त हुए हैं,जिसके चलते वह चुनाव हार

 गई हैं!कांग्रेस की सरिता गुप्ता के चुनाव जीतने से लालगंज में संगठन को संजीवनी मिल गई है!चेयरमैन पद पर हुई जीत से निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ेगा!वहीं सभासद प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 1 डोमाही से सीमा गब्बर ने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी भाजपा की रंजीता को 23 मतों से पराजित किया!वार्ड नंबर 2 चमनगंज से कृष्णावती ने सुनीता देवी को  171 वोटों से पराजित किया!वार्ड नंबर 3 कृष्णा नगर से नसरीन बानो ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रागिनी यादव को 8 वोटों से पराजित किया है!वार्ड नंबर 4 महेश खेड़ा से राकेश निर्मल को 431 मत प्राप्त हुए,वहीं राजेंद्र पेंटर को 229 मत प्राप्त हुए!इस प्रकार राकेश निर्मल 102 वोट से जीतने में सफल हुए!वार्ड नंबर पांच पूरे बाबा से सीमा देवी ने रामदुलारी मौर्य को 17 वोटों से हराकर सभासद बनने में सफलता हासिल की!वार्ड नंबर 6 सूदन खेड़ा आचार्य नगर से बबलू तिवारी ने वर्तमान सभासद हरीश त्रिपाठी को 140 वोटों से हराकर सभासद पद पर विजय हासिल की है!वार्ड नंबर 7 पान दरीबा से अफसरी बानो ने साबरा बानो को 30 मतों से पराजित कर सफलता हासिल की!वार्ड नंबर 8 चिकवाही से रविंद्र सोनी ने अपने नजदीकी प्रत्याशी फरीद अहमद को 30 वोटों से पराजित कर विजय हासिल की!वार्ड नंबर 9 कोरिहाई से दीपक मिश्रा ने वर्तमान सभासद राजकुमार को 300 वोटों से हराकर जबरदस्त जीत हासिल की है!वार्ड नंबर 10 अलीनगर से नसीम कुरैशी ने सतीश महाजन को 88 वोटों से पराजित कर पहली बार सभासद बनने की महारत हासिल की!वार्ड नंबर 11 पूरे देवी से अतुल शर्मा ने मोनू को 104 वोटों से हराकर सभासद पद पर जीत हासिल की है!वार्ड नंबर 12 श्रीनगर घोसियाना से एक बार फिर राघवेंद्र सूर्यवंशी ने मोहम्मद जीशान को 135 वोटों से हराकर जीत हासिल की है!वार्ड नंबर 13 सदर बाजार से शशिधर सोनकर ने अर्पित गुप्ता को 74 वोटों से हराकर फिर से सफलता हासिल की है!इसी प्रकार वार्ड नंबर 14 नई बाजार से खुर्शीद अहमद ने अमरदेव साहू को 164 वोटों से हराकर विजय हासिल की है!वार्ड नंबर 15 सब्जी मंडी से वर्तमान सभासद रमेश गुप्ता ने आशुतोष पांडेय को 19 मतों से हराकर फिर से जीत हासिल की है!