Raibareli-स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर आमीन पठान ने किया रक्तदान..

Raibareli-स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर आमीन पठान ने किया रक्तदान..

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 रायबरेली शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमीन पठान ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि रक्तदान किया, साथ में जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव जी उपाध्यक्ष मोहित सिंह जी भी मौजूद रहे आमीन पठान ने कहा कि कुछ लोग जमीन पर राज करते हैं और कुछ लोग दिलों पर स्वर्गीय राजीव गांधी जी एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने जमीन पर ही नहीं बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की है वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन हमारे देश के सभी नौजवानों के दिलों में आज भी जिंदा है राजीव गांधी ने 19वीं सदी में 21वीं सदी के भारत का सपना देखा था वह बार-बार कहते थे भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ-साथ ही उनका अन्य बड़ा मकसद 21वीं सदी के भारत का निर्माण है अपने इसी सपने को साकार करने के लिए राजीव जी ने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की जिनमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति शिक्षा का प्रसार 18 वर्ष की उम्र में युवाओं को मताधिकार का प्रयोग पंचायती राज आदि शामिल है, पठान ने कहा रक्तदान महादान है इसमे सभी युवाओं को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए!