Raibareli-मंगलवार से कस्बा की सभी बैंकों में जमा होंगे 2000 के नोट

Raibareli-मंगलवार से कस्बा की सभी बैंकों में जमा होंगे 2000 के नोट
Raibareli-मंगलवार से कस्बा की सभी बैंकों में जमा होंगे 2000 के नोट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन-मंगलवार से बैंकों में 2000की नोट जमा करने तथा बदले जाने को लेकर कस्बा की सभी बड़ी बैंक है इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सलोन के शाखा प्रबंधक कुमार अजिताभ से 2000की नोट जमा करने को लेकर बैंक में की गई तैयारी पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले बार नोट बंदी को लेकर जो बैंकों में भीड़ उमड़ रही थी ऐसा इस बार नहीं होगा सभी का 2000 का नोट बदले व जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2000की नोट खाताधारक अपने खाते में कितना भी जमा कर सकता है उसकी सीमा नहीं है तथा बदले जाने को बताया कि एक बार में केवल 10 नोट 2000 के बदले जा सकते हैं बैंक का खाता धारक गांव के बी सी सेंटर पर भी₹4000 बदल सकते हैं तथा ₹10000 जमा कर सकते हैं। बैंक में नोट जमा करने के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है। तथा नोट जमा करने वालों की भीड़ बढ़ने पर बैंक के बाहर टेंट की व्यवस्था की जाएगी लोगों को पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाई गई है


 आवश्यकता पड़ने पर बैंक के लिए सिक्योरिटी बढ़ाए जा सकते हैं। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलोन के डिप्टी मैनेजर जगत बहादुर सिंह ने भी बताया कि 2000की नोट बदले जाने तथा जमा करने के लिए बैंक के अंदर व्यवस्था पूरी कर ली गई है। नोट जमा करने के लिए बैंक में पर्याप्त काउंटर है किसी भी काउंटर पर 2000 की नोट जमा की जा सकती है । बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में सिक्योरिटी गार्ड है आवश्यकता पड़ने पर पुलिस का सहयोग लिया जा सकता है। 2000 का नोट  खाता में जमा करने वालों के लिए तो नहीं परंतु नोट एक्सचेंज करने वालों को आधार कार्ड मांगा जा सकता है।