Raibareli-तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Raibareli-तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी


सलोन-तहसीलदार चंद शेखर यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ इस मौके पर राजस्व पुलिस विभाग के कुल 8 मामले आए जिसमें 3 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष बचे मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया है। शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें 7 राजस्व

 विभाग के तथा एक पुलिस विभाग के कुल 8 मामले आए मौके पर तीन मामलों का निस्तारण किया गया समाधान दिवस की हकीकत जानने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान दिवस पर आए हुए मामलों को पारदर्शी तरीके से समय सीमा के अंदर


 निपटारा करें अनावश्यक किसी फरियादी को दौड़ाया न जाए समाधान दिवस में मौजूद क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने लेखपालों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कुछ लेखपालों को समाधान दिवस पर समय से आने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि समाधान दिवस को मजाक ना बनाया जाए यदि लेखपाल अपनी रवैया में सुधार नहीं लाते तो उनके विरुद्ध उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को भी बारीकी से देखा इस दिवस पर फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी मौजूद रहे।