रायबरेली- ऊंचाहार में तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर सिंह वा पूर्व विधायक कुवर अजय पाल सिंह दिलायेगे शपथ,,,,

रायबरेली- ऊंचाहार में तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर सिंह वा पूर्व विधायक कुवर अजय पाल सिंह दिलायेगे शपथ,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-नगर स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार को होने का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को लेकर गुरुवार की शाम से ही तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है।
ज्ञात हो कि नगर में निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान हुआ था और 13 मई को परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी ममता जायसवाल निर्वाचित हुई थी और इसके अलावा दस वार्डों में सभासद निर्वाचित हुए थे, शासन के निर्देश पर शुक्रवार को अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के रामलीला मैदान में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अजयपाल सिंह मौजूद रहेंगे, एसडीएम सिदार्थ चौधरी द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार की शाम से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि करीबन 2 से 3 हजार लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, ये जानकारी अधिशासी अधिकारी निखलेश मिश्रा द्वारा दी गई है।