रायबरेली-ट्रेन हादसे का शिकार युवक की हुई शिनाख्त

रायबरेली-ट्रेन हादसे का शिकार युवक की हुई शिनाख्त

-:विज्ञापन:-

 

   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- सोमवार की देर शाम टावर वैगन की चपेट में आने से मृत हुआ युवक प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाला था,मृतक के छोटे भाई ने जीआरपी चौकी पहुंचकर उसकी शिनाख्त की है, पोस्टमार्टम की कार्यवाई के बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए हैं।
  
ज्ञात हो कि रविवार की देर रात ऊंचाहार व अरखा रेलवे स्टेशन के मध्य टावर वैगन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी,सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई के लिए भेजा था।लेकिन उस वक्त शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।जीआरपी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था।मंगलवार की सुबह प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के इटौरा गाँव के रहने वाले आकाश शुक्ला ने जीआरपी चौकी पहुंचकर मृतक की शिनाख्त बड़े भाई विजय शुक्ला के रूप में की हैं।
आकाश ने बताया कि बड़े भाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था और वो अक्सर घर से चले जाया करते थे।घटना के दिन भी वो सुबह घर से निकले थे और लौटकर घर वापस नहीं आये ।
जीआरपी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्यवाई के बाद परिजन शव लेकर चले गए हैं।