Raibareli- एक सिक्योरिटी कम्पनी पर दो दर्जन मजदूरों नें पैसा न देने का लगाया आरोप

Raibareli- एक सिक्योरिटी कम्पनी पर दो दर्जन मजदूरों नें पैसा न देने का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-नगर के करीब मौजूद एक सिक्योरिटी कम्पनी पर उसमें काम करने में करीबन दो दर्जन लोगों ने मजदूरी का पैसा न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के कंदरांवा निवासी हरिशंकर शुक्ल के अलावा भारतलाल,बालगोविंद, दिनेश कुमार समेत 20 लोगों ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि नगर के करीब एक सिक्योरिटी कम्पनी में वो लोग बतौर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य कर रहे थे,जिसमें प्रति व्यक्ति 9 हजार रुपये सभी का पैसा बकाया है, जिस पर फरवरी माह में कम्पनी द्वारा लिखित रूप से कहा गया कि साइड कांट्रेक्टर चला गया है इसलिए सभी का आधार रजिस्ट्रेशन होने के बाद एक सप्ताह के भीतर भुगतान कर दिया जायेगा, जिसके बाद मई महीने में सभी ने अपना आधार रजिस्ट्रेशन भी करा लिया लेकिन आरोप है कि अभी तक पैसा नहीं दिया गया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।