रायबरेली-दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत , तीन घायल , दो गंभीर

रायबरेली-दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत , तीन घायल , दो गंभीर

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - दो बाईकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक है ,उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
          यह हादसा क्षेत्र के महिषासुर सवैया पुलिया के पास हुआ है ।क्षेत्र के गांव मालिन का पुरवा मजरे बहेरवा निवासी अजय कुमार बाइक से जमुनापुर जा रहे थे। उधर लक्ष्मीगंज गांव निवासी शिव प्रसाद अपनी पत्नी शिव देवी के साथ बाइक से ऊंचाहार आ रहे थे । रास्ते में भैंसासुर सवैया गांव की पुलिया के पास दोनों बाईकों मैं भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाईकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद शिव प्रसाद और अजय कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।