बालासोर ट्रेन हादसे पर दुनिया भर के नेताओं ने जताया शोक, पाक पीएम ने ट्वीट कर लिखी ये बात..

बालासोर ट्रेन हादसे पर दुनिया भर के नेताओं ने जताया शोक, पाक पीएम ने ट्वीट कर लिखी ये बात..

-:विज्ञापन:-

ओडिशा: बालासोर ट्रेन हादसा भारत में अब तक हुए ट्रेन हादसों में चौथी सबसे बड़ी दुर्घटना है. हादसे की तस्वीरें सामने आने के बाद देश और विदेश के राजनेताओं ने इस पर शोक जताया है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव घटना स्थल पर बने हुए है. वही प्रधानमंत्री भी घटना वाली जगह पर पहुंचे और राहत एवम बचाव कार्य का जायजा लिया.

आपको बता दे की खबर लिखे जाने तक इस ट्रेन हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. रेल प्रशासन राहत एवम बचाव कार्य में लगा हुआ है. वहीं घायलों का कटक, बालासोर और भुवनेश्वर के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

व्लादिमीर पुतिन : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुई घातक ट्रेन दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश में अपनी संवेदना व्यक्त की.उन्होंने अपने संदेश में लिखा: “इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

पाकिस्तान : वही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

तुर्किये : तुर्की ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.