रायबरेली; कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली- धरना प्रदर्शन जिला सहकारी बैंक मुख्यालय रायबरेली में जारी है अपनी मांगों के संबंध में कर्मचारी साथियों द्वारा धरना प्रारंभ कर दिया गया या धरना दिनांक 23 अगस्त से 25 अगस्त तक 10:00 बजे सुबह से 5:00 बजे शाम तक जारी रहेगा हमारी प्रमुख मांगे 5 सूत्रीय जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा कोऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी बैंकों में आज धरना जारी का का कार्यक्रम चल रहा यूनिट मंत्री धर्मेंद्र तिवारी ने बताया की सभी जिला सहकारी बैंकों में जोरदार धरना प्रदर्शन जारी है हमारी पांच सूत्री मांगे सरकार से है जिसमें नंबर 1 नए लाइसेंस प्राप्त 16 जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों को आयुक्त एवं निबंध के वेतनमान पुनरीक्षण परिपत्र संख्या c-69 दिनांक 07.01.2022 की सुविधा दी जाए दूसरी हमारी मांग है आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश के वेतनमान पुनरीक्षण 69 अधि० दिनांक07.01.202२ परिपत्र संख्या 71 अधि० एक दिनांक 07.03.2022 के द्वारा निर्गत जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों के वेतनमान लागू किया जाए हमारी तीसरी मांग जिला सहकारी बैंक के कंप्यूटराइजेशन डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराई जाए ् आधुनिकीकरण हेतु तकनीकी बैंकिंग सूचना प्रौद्योगिकी प्रोफेशनल विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया जाए चौथी मांग हमारी चीनी मिलों को नियमों अधिनियम ओके वरना बाद विभाग सामान्य बैंकिंग के नियमों का उल्लंघन कर बैंकों द्वारा वित्त पोषण करने की जांच कराई जाए पांचवी मांग 2012 से 17 के मध्य भर्ती कर्मचारियों से संबंधित आयुक्त व निबंधक कार्यालय के द्वारा लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त कर उनकी सुविधा बहाल की जाए इस अवसर पर धरने पर प्रमुख रूप से यूनिट अध्यक्ष राज करण सिंह शैलेंद्र तिवारी सौरभ सिंह रणंजय सिंह राकेश सिंह सौरभ सिंह प्रमोद कुमार नायक सरिता श्रीवास्तव सन्नो श्रीवास्तव इसरार अहमद अमित सिंह रजत उमाशंकर बाजपेई ओम प्रकाश आदि लोग धरना स्थल पर धरने पर बैठे यूनिक मंत्री धर्मेंद्र तिवारी को ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन रायबरेली ????

