महिला सिपाही को लेकर आधी रात थाने में चली थी गोली, एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई…

महिला सिपाही को लेकर आधी रात थाने में चली थी गोली, एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई…

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

मंगलवार को बरेली के बहेड़ी थाने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. दरअसल, बरेली के बहेड़ी थाने में तैनात महिला कांस्टेबल को लेकर कुछ दिन पहले जमकर बवाल हुआ था. इसके बाद थाने में तैनात ड्यूटी मुंशी ने पिस्टल से थाने में ही फायर कर दिया. वहीं जब मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से बड़ी कार्रवाई की.

एसएसपी ने इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर अपराध और आरोपी मुंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बता दें कि बहेड़ी थाने में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर कुछ दिनों से सिपाहियो में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर सोमवार दोपहर मुंशी मोनू ने थाने के अंदर सरकारी पिस्टल से फायर कर दिया.

गोली चलने की आवाज सुनकर थाने में हंगामा मच गया. हालांकि बवाल बढ़ने पर उस समय थाने में मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया. वहीं इसकी जानकारी जब एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को मिली तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई की.

उन्होंने मंगलवार सुबह बरेली के बहेड़ी थाने में दरोगा के पद पर तैनात सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार और सिपाही मोनू को निलंबित कर दिया. बहरहाल मामले में जांच चल रही है.