उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला जज क़े स्तर क़े अधिकारियों को सौंपी नवीन जिम्मेदारी, जाने किसको कहां मिली तैनाती

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला जज क़े स्तर क़े अधिकारियों को सौंपी नवीन जिम्मेदारी, जाने किसको कहां मिली तैनाती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला जज क़े स्तर क़े अधिकारियों को नवीन जिम्मेदारी सौंपने के साथ देहरादून कोर्ट में सिविल जज सीनियर डिवीज़न, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में 7 जजों की कोर्ट की अदला बदली की। अल्मोड़ा क़े जिला जज अब दो दिन रानीखेत कैंप कोर्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अल्मोड़ा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रानीखेत में अगले आदेश तक सप्ताह में 02 दिन के लिए कैंप कोर्ट का आयोजन करेंगे। साथ ही चमोली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अगले आदेश तक सप्ताह में 02 दिन कर्णप्रयाग का भी अगला चार्ज दिया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल रमा पांडे को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रुड़की, जिला के रूप में स्थानान्तरित किया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्रप्रयाग कंवर अमनिंदर सिंह को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी के रूप में स्थानान्तरित किया गया है।

इसको साथ ही अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रानीखेत विजय लक्ष्मी विहान को द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश के रूप तैनात किया गया है। गीता चौहान चमोली से देहरादून, तथा कुछ जजों की देहरादून कोर्ट में अदलाबदली की गयी, साथ ही देहरादून कोर्ट में सिविल जज सीनियर डिवीज़न /अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में 7 जजों की कोर्ट की अदला बदली की गई है।