रायबरेली-लापरवाह छह परिचालकों पर हुई बड़ी कार्रवाई

रायबरेली-लापरवाह छह परिचालकों पर हुई बड़ी कार्रवाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


रायबरेली-आउटसोर्सिंग से रायबरेली डिपो में काम कर रहे छह परिचालकों की छुट्टी कर दी गई है। काफी समय से बिना सूचना के गैरहाजिर रहने पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिचालकों को वापस कर एजेंसी को नए परिचालक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।रायबरेली डिपो में आउटसोर्सिंग के परिचालक रामकुमार, मनोज अवस्थी, अंकित शुक्ला, राहुल मिश्रा, नीतू सिंह व पंकज कुमार लंबे समय से बिना सूचना के गैरहाजिर थे। कई बार निर्देश देने के बाद भी वे काम पर वापस नहीं लौटे। दो दिन पहले संबंधितों को अंतिम नोटिस जारी की गई, जिसका भी जवाब नहीं दिया। बुधवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने छह परिचालकों को हटाते हुए संबंधित एजेंसी को वापस कर दिया। बताया कि नए परिचालकों की व्यवस्था की जाएगी।