रायबरेली- ऊंचाहार में अवैध कब्जे पर कार्रवाई , ट्रैक्टर से ध्वस्त कराया गया अवैध निर्माण

रायबरेली- ऊंचाहार में अवैध कब्जे पर कार्रवाई , ट्रैक्टर से ध्वस्त कराया गया अवैध निर्माण

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -  क्षेत्र में शुक्रवार को राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर राजस्व निरीक्षक रत्नाकर शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम टीम ने नवीन परती कि भूमि पर किया कब्जा खाली करवाया है।
क्षेत्र के बरसवां मजरे कंदरावाँ गांव निवासी रामअधार पाण्डेय ने कुछ दिन पूर्व एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव से लिखित शिकायत कर बताया कि गांव में भूमि गाटा संख्या 4033,4025 समेत एक अन्य नम्बर राजस्व अभिलेखों में बतौर नवीन परती दर्ज है। जिसपर गांव के ही मनोज कुमार पुत्र छेदी लाल ने सिमटेंट पिलर लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। 
एसडीएम शिकायत का संज्ञान लेकर राजस्व निरीक्षक रत्नाकर शुक्ला की अगुवई में कई लेखपालों की टीम गठित की थी। 
शुक्रवार को टीम ने भूमि गाटा संख्या 4033 नवीन परती से मनोज कुमार पुत्र छेदीलाल का ट्रैक्टर से पिलर उखड़वाकर अवैध कब्जा खाली करवाया है। 
राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से जहां एक ओर आम जनमानस ने सराहना की है तो वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।
राजस्व निरीक्षक रत्नाकर शुक्ला का कहना है कि एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। 
इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल तनवीर अहमद, लेखपाल शंकर लाल समेत अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।