पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर विपक्ष हमलावर, राहुल-प्रियंका के साथ शिवपाल हुए लाल

पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर विपक्ष हमलावर, राहुल-प्रियंका के साथ शिवपाल हुए लाल

-:विज्ञापन:-

नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का मामला अब जोर पकड़ता दिख रहा है। पुलिस द्वारा पहलवानों को हिरासत में लिए जाने को लेकर विपक्ष ने पुलिस और सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!”

आपको बता दें कि नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पहलवानों ने जमकर हंगामा किया। संसद भवन की मार्च पर अड़े पहलवानों ने जंतर मंतर पर बैरिकेड तोड़ने का भी प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और पहलवानों ने के बीच झड़प भी हुई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई पहवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।”
तो वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि “तर्क, निष्कर्ष और मंशा चाहे कुछ भी हो, यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है…तिरंगे के साथ देश की बेटियां।”