पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर विपक्ष हमलावर, राहुल-प्रियंका के साथ शिवपाल हुए लाल
![पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर विपक्ष हमलावर, राहुल-प्रियंका के साथ शिवपाल हुए लाल](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64732fa1cab98shivpal2.jpg.jpg)
नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का मामला अब जोर पकड़ता दिख रहा है। पुलिस द्वारा पहलवानों को हिरासत में लिए जाने को लेकर विपक्ष ने पुलिस और सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!”
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)