रायबरेली-तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,,,

रायबरेली-तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 29 शिकायती पत्र आये जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
बीकरगढ़ निवासी जागेश्वर ने दबंगों से जमीन कब्जा दिलाने को लेकर शिकायत की तो ब्राह्मणों का नदौरा निवासी अशोक पांडेय ने बैनामे की जमीन पर किये गये कब्जे को हटवाने को लेकर शिकायती पत्र दिया, बबुआपुर मजरे कंदरावां निवासी अखिलेश,अरविंद व रामकुमार ने खेत में सिंचाई के लिए बनी नाली को अवरुद्ध किये जाने को लेकर शिकायती पत्र दिया, सांवापुर नेवादा निवासी विकलांग बल्ले ने विकलांग पेंशन दिलाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
इस मौके पर तहसीलदार अजय गुप्ता, बीडीओ हरिश्चंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार सत्यराज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।