रायबरेली-महाआरती के साथ शुरू हुआ गोकना घाट पर ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान व मेला,,,,,,

रायबरेली-महाआरती के साथ शुरू हुआ गोकना घाट पर ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान व मेला,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार- रायबरेली-रविवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर ज्येष्ठ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। इसके पहले पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा महाआरती एवं दीपदान के साथ स्नान व मेला की शुरुआत हुई। बड़ी संख्या में हजारों श्रद्धालुओं ने रात प्रवास कर भजन कीर्तन किया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति एवम् गंगा  विचार मंच के तत्वाधान में गंगा महाआरती एवं दीपदान का कार्यक्रम हुआ। जिसके मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय प्रोफेसर शिव बरन शुक्ला पूर्व चेयरमैन छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय विनियामक आयोग रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संत विजय राघव दास प्रांतीय संयोजक गंगा विचार मंच जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व  कृपा शंकर द्विवेदी प्रदेश संगठन मंत्री सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत के पहले स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें घाटों की साफ सफाई की गई। बाद में निर्मल गंगा स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी हुई। जिसमें वक्ताओं ने लोगों को मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर गंगा विचार मंच की ओर से प्रोफेसर शिवबरन शुक्ल को अंग वस्त्र व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।  इसके बाद  मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से गंगा महाआरती दीपदान कर लोक कल्याण की कामना की गई। इसके बाद आधीरात के बाद पूर्णिमा का स्नान शुरू हुआ। जो रविवार की दोपहर तक चलता रहा। पूर्णिमा पर स्नानार्थियों की भीड़ का आलम यह रहा कि सूची-खरौली व गोकना मार्ग पर  जगह जगह लोग जाम से जूझते रहे। जिससे चड़रई चौराहा,  जमुनापुर चौराहा, गोकर्ण द्वार सहित अन्य स्थानों पर भीड़ के चलते घंटो जाम से लोग परेशान रहे। तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र ने विधि विधान से गंगा आरती एवं पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया। इसके अलावा समिति की ओर से लोगों को अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने, गहरे जल में न जाने की हिदायत स्नानार्थियों को माइक से   लगातार दी जा रही थी। इस अवसर पर दिनेश कुमार गुप्ता वन दरोगा शिवम कुमार, अर्पित कुमार,प्यारेलाल ,राम शिरोमण पाठक ,अमित कुमार आदित्य कुमार ,राम भवन दुबे, अर्चना द्विवेदी गणपत मिश्र रामकिशोर डॉ अशोक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।