रायबरेली-नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन रोड पर पीले ईंटों से हो रहा नाला निर्माण

रायबरेली-नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन रोड पर पीले ईंटों से हो रहा नाला निर्माण

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन रोड पर बनवाये जा रहे नाला निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।  खुलेआम घटिया स्तर की पीली ईंटें लगाकर नाला का निर्माण किया जा रहा है। यह सब जिम्मेदारों की नाक के नीचे हो रहा है ,किंतु कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
          इस समय नगर के रेलवे स्टेशन और सूरजमल कॉलोनी में नगर पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग और नाला निर्माण का कार्य हो रहा है ।जिसमें गुणवत्ता के नाम पर केवल दिखावा है और घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले रास्ते के किनारे बनाए जा रहा नाला निर्माण में खुलेआम मानकों को दरकिनार कर दिया गया है ।इस नाल में पीली ईंटें लगाई जा रहे हैं ।पीली ईंटों का ढेर सड़क के किनारे लगा हुआ है। जहां से दिन भर लोग गुजरते हैं ।सारा मामला अधिकारियों की जानकारी में इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि ईंटों को लेकर प्रारंभ में ही ठेकेदार को सचेत किया गया था, यदि घटिया लगाई गई हैं तो इसमें जांच करके कार्रवाई की जाएगी। उधर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा ।