यूपी-सिपाही ने सीएम को लिखा पत्र
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-सिपाही ने पुलिस व्यवस्था पर उठाये सवाल एक जाति विशेष के एक ही थाने में तैनात है 32 सिपाही, सीएम को पत्र लिखकर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण का लगाया आरोप, पत्नी के बीमार होने पर छुट्टी न दिए जाने साथ ही प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, अनूप कुमार शर्मा नाम के सिपाही ने सीएम योगी को लिखा पत्र, पत्र शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पत्र वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, भदोखर थाने में तैनात है सिपाही अनूप शर्मा।एक सिपाही ने अपने थाना स्टाफ पर जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिख डाला है। उसने पत्र में नाम सहित उल्लेख करते हुए लिखा है कि इस थाना में जाति विशेष के लोगों को ही तैनात किया गया है।
मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना का है। इस थाने में विगत 11 माह से तैनात सिपाही अनूप कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में उसने लिखा है कि उसकी पत्नी बीमार है और वह आर्थिक और मानसिक परेशानी से गुजर रहा है। इसके बावजूद जानबूझकर उसकी ड्यूटी इधर उधर दूर जनपदों में लगाई जा रही है। इस मामले में उसने थानाध्यक्ष से शिकायत की थी ,किंतु थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की है। सिपाही का आरोप है कि इस थाना में एक जाति विशेष के कुल 32 कर्मचारी तैनात है , जिसके कारण दूसरी जाति के सिपाहियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यही नहीं सिपाही ने ड्यूटी और तैनाती कर्मचारियों के मामले जांच कराने की भी मांग की है।
सिपाही द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।