रायबरेली-रेलवे की अवैध टिकट बिक्री कर रहे युवक को आरपीएफ ने पकडा

रायबरेली-रेलवे की अवैध टिकट बिक्री कर रहे युवक को आरपीएफ ने पकडा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



 ऊँचाहार-रायबरेली-नवाबगंज थाना क्षेत्र के केरावडीह निवासी  आशीष मौर्य  उर्फ मोनू पुत्र श्री राम मौर्य  केरावडीह निवासी  गाव के निकट केरावडीह मोड़ पर अपनी जनसेवा केंद्र दुकान पर ऑन लाइन आधारकार्ड,पेन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि का काम करता है  आरोप है कि चोरी छिपे रेलवे की टिकट की बिक्री का



 काम भी करता है जिसे शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे ऊँचाहार आरपीएफ इंचार्ज मनोज भारद्वाज  आशीष को उसकी दुकान से पकड़कर अपने साथ  ऊँचाहार ले गए।इस बाबत अधिक जानकारी करना चाहा तो  आरपीएफ इंचार्ज मनोज भारद्वाज का फोन नही उठा ।ग्रामीणों की बात मानें तो आशीष रेलवे की टिकट की बिक्री अवैध रूप से चोरी छिपे करता रहा। सूत्र बताते है कि मामले को रफ़ा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।