रायबरेली-नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघे फसल हुई जलमग्न

रायबरेली-नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघे फसल हुई जलमग्न

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -सिंचाई विभाग की मनमानी दर्जनों किसानों की फसल पर कहर बनकर टूटी है । नहर की बिना सफाई कराए पानी छोड़ देने से पटरी कट गई और हाल ही में बोई गई सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल डूब गई । नहर का पानी रेल पटरी के नीचे से बह रहा है , जिससे रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है ।
        मामला क्षेत्र के अरखा रजबहा का है । वर्षा ऋतु में इस नहर में सिल्ट जमा हो गई थी और काफी झाड़ियां उगी हुई थी । बरसात बाद नहर की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई इसके बाद विगत दिनों इसमें पानी छोड़ दिया गया । नहर की सफाई न होने के कारण पानी आगे नहीं बढ़ पाया और उफान बढ़ने के साथ क्षेत्र के सादे की बाजार गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे नहर की पटरी कट गई । नहर का पानी रात भर बहता रहा । आसपास के गांव के किसानों ने हाल ही में गेहूं की बोआई की थी । पानी रात भर इन्हीं खेतों में भरता रहा । शुक्रवार की सुबह जब गांव के किसान सोकर उठे तो चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था । उनके खेत लबालब भरे हुए थे । किसानों ने खुद नहर से पानी रोकने कोशिश करने लगे , किंतु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली । इसके बाद नहर विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल पटरी बांधने को कहा गया है ।