रायबरेली-आरएए के तहत नौनिहालों ने ली वैज्ञानिक तरीके से कृषि उत्पाद बढ़ाने की जानकारी

रायबरेली-आरएए के तहत नौनिहालों ने ली  वैज्ञानिक तरीके से कृषि उत्पाद बढ़ाने की जानकारी

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के चयनित 100 बच्चों का कृषि विज्ञान केन्द्र  एवं इन्दिरा गाँधी वानस्पतिक उद्यान रायबरेली का शैक्षिक भ्रमण कराया गया । बच्चों को इस शैक्षिक भ्रमण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार ऋचा सिंह द्वारा टी शर्ट, कैप, बैग एवं लेखन सामग्री देकर रवाना किया गया ।
         खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान ” (आरएए) का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता की भावना, विज्ञान और गणित के प्रति प्रेम और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना है। आरएए के तहत नियोजित विशिष्ट पहल पाँच प्रमुख घटकों के इर्द-गिर्द घूमती है जैसे स्कूल विज्ञान सुविधा; शिक्षक सहायता प्रणाली; प्रभावी कक्षा लेनदेन और मूल्यांकन; छात्र क्लबों और प्रतियोगिताओं का पोषण और सामुदायिक संवेदनशीलता और जुड़ाव।
समग्र शिक्षा, असम राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों के बीच विज्ञान और गणित सीखने को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।
      यह भ्रमण कार्यक्रम को एआरपी अश्विनी शुक्ला , शैलेन्द्र पाण्डेय, सीमा कुमारी एवं विकास खण्ड के विज्ञान शिक्षक सुरेश कुमार , रीमा कुमारी ,ऋषभ गुप्ता ,नसरीन फातमा, शौर्य वर्धन,विजय पाण्डेय आदि अन्य साथियों के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया ।