रायबरेली-सांड के हमले से रिटायर्ड डाककर्मी घायल

रायबरेली-सांड के हमले से रिटायर्ड डाककर्मी घायल

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेल-आवारा सांड के हमले से अरखा गांव में एक रिटायर्ड डाककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मरकने सांड के हमले से अबतक एक दर्जन लोग चोटिल हो चुके हैं।गुरुवार को अरखा निवासी श्याम प्रकाश सिंह घर से पोस्टऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी गांव में घूम रहे आवारा सांड ने हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े, तब सांड को दौड़ाया। घायल को गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके पहले इसी सांड के हमले से छोटेलाल मौर्य, गिरजा शंकर गुप्ता समेत दस से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीण ने सांड को पकड़वाने के लिए बीडीओ से गुहार लगाई है।