Raibareli-खेत में चर रही भेडों पर गिरी आकाशीय बिजली*

Raibareli-खेत में चर रही भेडों पर गिरी आकाशीय बिजली*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*हल्की बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 5 भेड़ों की हुई मौत*

*
*एसडीएम ने नियमानुसार सहायता दिलाये जाने की कही बात*



सरेनी-रायबरेली-गुरुवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पण्डितन का पुरवा मजरे सरांयबैरिहा खेड़ा गांव में एक खेत में चर रही 5 भेड़ों की मौत हो गयी,जबकि चरवाहे बाल-बाल बच गये!जानकारी के अनुसार पूरेगोपाल मजरे सागरखेड़ा के रामगुलाम पुत्र रज्जू पाल की 2 भेड़ें व राजकुमार पुत्र रघुवीर पाल की 1 भेड़,राखेलाल पुत्र रामपियारे पाल निवासी रघुराज सिंह का पुरवा की 1 भेड़ व रामकुमार पुत्र जोधा पाल निवासी रासीगांव की 1 भेड़ की सुबह हुई बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी!ये सभी भेड़ें पण्डितन का पुरवा गांव में खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिये बैठी हुई थीं!चरवाहे खेत की मेड़ों पर बैठे हुए थे जो बच गये!वहीं जानकारी लेने पर एसडीएम लालगंज अजीत प्रताप सिंह ने नियमानुसार सहायता दिलाये जाने की बात कही है!