रायबरेली-बिजली के करंट से झुलसा बालक, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली-बिजली के करंट से झुलसा बालक, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- मुगलपुर गांव में कूलर मे प्रवाहित हो रहे बिजली के करंट की चपेट में आने से दो वर्षीय बालक झुलस गया। परिजन आनन-फानन में सिया जी से ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
    शनिवार की रात उक्त गांव निवासी फिरोज वेद के घर के कमरे में लगे कूलर पंखे में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी बीच उसका खेलता हुआ दो वर्षीय बेटा वनुलवेद कूलर के पास जा पहुंचा। जिसे छूते ही वह बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में परिजन सीएचसी ले गए। जहां बालक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि बालक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।