Raibareli-फायर मॉक ड्रिल में आग से होने वाली घटनाओं से राहत व बचाव की दी गई जानकारी

Raibareli-फायर मॉक ड्रिल में आग से होने वाली घटनाओं से राहत व बचाव की दी गई जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)  पूजा मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के क्रम में ग्रीष्मकाल में होने वाले अग्निकांड एवं उच्च तापमान के कारण अग्नि से होने वाली घटनाओं से राहत व बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अग्निशमन विभाग, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। फायर मॉक ड्रिल में आग से बचाव, फायर सेफ्टी उपकरण के प्रयोग विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं उपस्थित लोगों को घरों में बिजली, गैस सिलेंडर आदि से लगने वाली आग से बचाने व सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई तथा आग लेने पर क्या करें, क्या ना करें पम्पलेट का वितरण भी किया गया।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती पूजा मिश्रा ने कहा कि फायर मॉक ड्रिल का मतलब होता है आग बुझाने की तैयारी या आग से बचने का पूर्व-अभ्यास करना, यानी कि आसान भाषा में कहें तो आग से बचने के लिए पहले से ही की जाने वाली तैयारी और अभ्यासो को फायर मॉक ड्रिल कहा जाता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए अग्निकांड से बचाव हेतु आज दिए गए प्रशिक्षण को अन्य लोगों के साथ भी साझा करें जो यहां किन्ही कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए हैं तथा ऐसी स्थिति में स्थानीय संसाधनों के उपयोग पर भी विशेष ध्यान दें।
इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता राजस्व, आपदा विशेषज्ञ, आपदा लिपिक के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों एवं जनमानस उपस्थित रहे।