कमर्शियल कनेक्शन देने के लिए जेई ने मांगे 50 हजार, एंटीकरप्शन टीम ने घूस लेते रंगो हाथ पकड़ा
बस्ती : उत्तर प्रदेश (Basti) जिलें में जेई के खिलाफ दिवाकर विक्रम द्वारा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटीकरप्शन टीम गोरखपुर से बस्ती पहुंची।टीम ने विद्युत वितरण खंड तृतीय के घूसखोर जेई राघवेंद्र प्रताप को गिधही हैडिल के पास चाय की दुकान पर 50 हजार घूस लेते पकड़ लिया। और मुंडेरवा थाने पर लाकर सुसंगत धाराओ में मुकदमादर्ज कर जेल भेज दिया।
दिकतौली निवासी दिवाकर विक्रम अपने गांव के पूर्व तरफ में आरो प्लांट लगा रहे है। जिसके लिये वह 45 केवीए का कामर्शियल कनेक्शन ले रहे थे। वह कनेक्शन लेने के 315000 रूपये देकर रसीद कटवाने सहित पूरी प्रक्रिया पूरी कर चुके थे, किंतु उसके बावजूद मीटर से कनेक्शन जोड़ने के लिए विद्युत वितरण खंड तृतीय के अवर अभियंता राघवेंद्र प्रताप द्वारा कनेक्शन जोड़ने के लिए 50हजार रूपये मांगा जा रहा था।
घूसखोर अवर अभियंता से आजिज आकर दिवाकर विक्रम ने इसकी शिकायत 20अगस्त 2022 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन ईकाई गोरखपुर में कर दिया।दिवाकर विक्रम की शिकायत पर मंगलवार को बस्ती पहुंची। भ्रष्टाचार निवारण टीम ने आरोपित अवर अभियंता को गिदही पावर हाउस के पास स्थित चाय की दुकान पर 12.20बजे 50हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा लिया। गिरफ्तार के बाद टीम अवर अभियंता को मुंडेरवा थाने ले आयी और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधनियम की धारा188संसोधित अधनियम2018में मुकदमादर्ज कर जेल भेज दिया।