सीएम योगी ने 42 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, बोले यूपी में बेहतर हुई कनेक्टिविटी
रिपोर्ट; रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए आज एक और तोहफा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में 42 नई ईलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 42 नई ईलेक्ट्रिक बसों को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। इन बसों में 34 ई-बसें राजधानी लखनऊ में और 8 ई-बसें कानपुर नगर में फर्राटा भरेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूपी में कनेक्टिविटी बेहतर की गई, इलेक्ट्रिक बसों से सभी को फायदा होगा।
उन्होने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों की आम आदमी ने सराहना की, ई-बसों से बीमारियों को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। वायु और ध्वनि प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बसें मेट्रो की आधार बनेगी। नैमिष्यारण्य धाम का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नैमिष्यारण्य के लिए भी इलेक्ट्रिक बस चलाएंगे साथ ही हेलीकॉप्टर की सेवा भी नैमिष्यारण्य के लिए होगी’।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 10 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। मेट्रो सिटी का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 शहरों में मेट्रो संचालित हो रही है, आगरा मेट्रो पर तेजी से काम जारी है, हम शहरों को स्वच्छ और सुंदर बना रहे, प्रदेश के नगर निकाय स्वच्छ दिख रहे है।