Raibareli-सड़क निर्माण के लिए एआईएमआईएम का प्रर्दशन

Raibareli-सड़क निर्माण के लिए एआईएमआईएम का प्रर्दशन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

नगर पालिका पर लगाया मुस्लिम इलाकों में पक्षपात का आरोप

रायबरेली-आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने शनिवार को शहर की बदहाल सड़कों के लिए डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिला प्रशासन को अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहारों का अड्डा से किला बाजार तक सड़क निर्माण की मांग उठाई। अपने मांग पत्र में पार्टी जिला अध्यक्ष महताब खान ने कहा कि 1 महीने के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह सड़क पर उतर कर आन्दोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि गुलाब रोड से प्रतिदिन हजारों लोगों का गुजर होता है। शहर के छोटी बाजार, स्वराज नगर, अंदरून किला, खाली सहाट, किला बाजार, लोहानीपुर, तकिया मैदानपुर जाने वालों के लिए यही एकमात्र रास्ता है। जो विगत कई वर्षों से बदहाल पड़ा है।  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की बात करती है। अल्पसंख्यक क्षेत्रों का विकास और उनका उद्धार प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है। उसके बाद भी स्थानीय स्तर पर नगर पालिका परिषद लगातार मुस्लिम इलाकों में समस्याओं की अनदेखी कर रही है। पार्टी पदाधिकारियों ने विकास कार्यों में मुस्लिम क्षेत्रों के साथ नगर पालिका पर भेदभाव का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि गुलाब रोड से जिलाधिकारी समेत जनपद के कई उच्च अधिकारी आए दिन सड़क मार्च करते हैं। उनको इलाके की बदहाली खुद बखूद पता है। फिर भी बुनियादी सुविधाओं पर नगर पालिका की उदासीनता पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि जल्द ही गुलाब रोड का निर्माण न हुआ तो हम सब एक बड़े आन्दोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुरील, ताजदार नक़वी, राजू खान, मो अनवर, मो अकरम, एडवोकेट सरवर हुसैन, नदीम कुरैशी, जमील, अरविंद रावत, सरवन गौतम, नीरज कुमार, लालू कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इरशाद, अब्दुल समीद घोसी, रोहित रावत, मोहम्मद आरिफ, आदि उपस्थित रहे।