रायबरेली-चिन्मया विद्यालय में ‘मातृत्व दिवस’ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन,,,

रायबरेली-चिन्मया विद्यालय में ‘मातृत्व दिवस’ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-ऊंचाहार- चिन्मया विद्यालय ने  एनटीपीसी ऑडिटोरियम  मे ‘मातृत्व दिवस’ के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रियदर्शिनी क्लब की प्रेसिडेंट  अनुपमा श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट  झूमिका विश्वास, जीवन ज्योति हॉस्पिटल की सीएमओ मधु सिंह, एम्स रायबरेली की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रुति गुप्ता एवम  अंजलि शर्मा ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनीष कुमार स्वामी, उप-प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह एवं प्राइमरी हेड  नम्रता मकवाना ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने आगंतुक अतिथियों और अभिभावकों का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक और भावनात्मक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
     कार्यक्रम के दूसरे चरण में किशोरावस्था, मानसिक स्वास्थ्य और पोषण पर एम्स रायबरेली की विशेषज्ञ  डॉ. श्रुति गुप्ता ने विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार किशोरावस्था में बच्चों को मार्गदर्शन, पोषण और मानसिक सहयोग की आवश्यकता होती है और अभिभावक इस दिशा में क्या योगदान दे सकते हैं।
प्रधानाचार्य  ने बताया कि ‘एक प्रयास’ कार्यक्रम की यह दूसरी कड़ी थी। इससे पूर्व यह कार्यक्रम प्राथमिक कक्षाओं के लिए आयोजित किया जा चुका है। इस बार यह कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए समर्पित था। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में इस श्रृंखला को और आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रियदर्शिनी क्लब की प्रेसिडेंट  ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “माँ से बढ़कर इस संसार में कोई नहीं”। साथ ही उन्होंने देश सेवा में समर्पित सैनिकों को भी नमन किया।
कार्यक्रम का समापन "अभिभावक संवाद सत्र" के साथ हुआ, जिसमें अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपने विचार साझा किए और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के सभी अभिभावक एवम शिक्षक उपस्थिति रहे।