रायबरेली-बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से लगाई गुहार।

रायबरेली-बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से लगाई गुहार।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- धौरहरा गांव निवासी व्यक्ति ने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए दो भाइयों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 
      गांव निवासी दूधनाथ का कहना है कि प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत परियावां निवासी दो सगे भाई मुंबई शहर के धराबी थाना अंतर्गत सत्यम शिवम बिल्डिंग के पास कपड़ा सिलाई कारखाना चलाते हैं। इनका बेटा अजीत कुमार इन्ही के सिलाई कारखाने में हेड मकैनिक का कार्य करता था। गत एक मई को ड्यूटी के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना उन्हें रिश्तेदारों द्वारा प्राप्त हुई। पोस्टमार्टम के बाद कारखाना संचालक द्वारा शव को हवाई जहाज से लखनऊ भेज दिया गया। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मंगलवार को पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई। मामला अंतर्जनपदीय होने के नाते पुलिस ने पीड़ित को मुंबई शहर जाने के लिए बोला है। कार्यवाहक प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि मामला अंतर्जनपदीय का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगा कर मामले की छानबीन की जाएगी।