Raibareli-फर्जी दस्तावेज से भूमि विक्रय का दबाव बनाने वा धमकी देने का आरोप,,,

Raibareli-फर्जी दस्तावेज से भूमि विक्रय का दबाव बनाने वा धमकी देने का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-भूमि विक्रय के लिए रुपयों के लेनदेन का फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप किसान ने लगाया है। उसका कहना है कि इसी दस्तावेज के आधार पर उसे भूमि विक्रय का दबाव बनाया जा रहा है।
    मामला तहसील क्षेत्र के मुहल्ला पूरे इछनी का है। यहां के रहने वाले महंतलाल का आरोप है कि उन्होंने अपनी भूमि की विक्रय की बात कुछ लोगों से की थी। उन लोगों ने उसे पेशगी के रूप ने बीस हजार रुपए भी दिए थे। जिसमें यह तय हुआ था कि भूमि की तय हुई चौदह लाख रुपए की राशि का भुगतान करने के बाद बैनामा किया जायेगा। आरोप है कि उन लोगों ने एक फर्जी कागज तैयार किया है , जिसमे पेशगी के रूप ने दो लाख तीस हजार रुपए देने की बात लिखी है। उसमें किसान के फर्जी हस्ताक्षर भी हैं। पीड़ित का आरोप है कि भूमि विक्रय के लिए उन लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर गाली गलौच किया है,और जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि प्रर्थना पत्र  मिला है  जांच कराकर कार्यवाई की जायेगी।