रायबरेली-नरहरपुर गांव में इंजेक्शन लगाते से मरीज की मौत के मामले में शुरू हुई कार्यवाही

रायबरेली-नरहरपुर गांव में इंजेक्शन लगाते से मरीज की मौत के मामले में शुरू हुई कार्यवाही

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली

-डलमऊ-रायबरेली-क्षेत्र के नरहरपुर गांव में इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत के मामले में झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को झोलाछाप के घर पहुंचकर नोटिस देने का प्रयास किया।

इसके रिसीव न होने पर झोलाछाप के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया।

बीती 21 अगस्त को नरहरपुर निवासी दिनेश उर्फ बबलू को गांव के ही झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। मृत दिनेश का सीएचसी से बुखार का इलाज चल रहा था। चिकित्सक ने इंजेक्शन लिखा था, जिसे लगवाने के लिए वह झोलाछाप के पास गया था। मामले में मृत दिनेश का पत्नी राधा ने कोतवाली में शिकायत कर गंभीर आरोप लगाकर झोलाछाप पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।

सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक दीनशाह गौरा ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने गांव पहुंचकर अवैध रूप से इलाज कर रहे झोलाछाप के घर और मुराई बाग स्थित उसके मेडिकल स्टोर में नोटिस चस्पा करा दिया। अधीक्षक ने बताया कि दो दिन के अंदर सभी कागजात सहित जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर, कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।