रायबरेली- तिलक कार्यक्रम के दौरान खाना बनाते समय निकली चिंगारी से लगी भीषण आग,,,,

रायबरेली- तिलक कार्यक्रम के दौरान खाना बनाते समय निकली चिंगारी से लगी भीषण आग,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली -कोतवाली क्षेत्र के पूरे तीर मजरे खरौली गांव में तिलक कार्यक्रम के दौरान खाना बनाते समय निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई, जब तक फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जाता, तब तक पांच घरों में लाखों कीमत की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
शुक्रवार को गाँव निवासी रहमाली के घर में तिलक कार्यक्रम होने के चलते दोपहर बाद एक छप्पर के नीचे खाना बनाया जा रहा था, उसी दौरान लकड़ी की भट्ठी से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक पड़ोस के सुनील, जीतू, राजेंद्र व उदयराज के घर को भी आग ने अपनी जद में ले लिया,जानकारी मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि गंगा विष्णु यादव ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी फायर ब्रिगेड की टीम एक घण्टे देरी से पहुँची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घरों में रखा, अनाज, कपड़े, बिस्तर समेत लाखों कीमत की अन्य गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर नुकसान का आकलन कराकर पीड़ितों को सरकारी मदद मुहैया कराई जाएगी।