गोवा हनीमून मनाने गए कपल्स, रोमांटिक टूर से लौटते ही तड़प-तड़पकर रोने लगी दुल्हन, बोली- मेरी तो...
हर लड़की-लड़का के लिए शादी के पल बेहद खास होते हैं. शादी के बाद दोनों के जीवन की नई शुरुआर होती है. इसी क्रम में कानपुर का एक युवक अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए धूमधाम से बारात लेकर पूरी फैमिली के साथ अपनी दुल्हनियां के घर लखनऊ पहुंचता है.
शादी के बाद दूल्हन विदा होकर अपने ससुराल आ जाती है. फिर दोनों शादी के कुछ दिन बाद हनीमून मनाने के लिए गोवा चले जाते हैं. गोवा से जब दोनों वापस आते हैं तो काफी खुश होते हैं. लेकिन तभी अचानक ऐसा कुछ होता है कि नई-नवेली दुल्हन के जीवन में मातम छा गया और वह तड़प-तड़पकर रोने लगी. रो-रोकर दुल्हन बोली मेरी मेंहदी के रंग जाने से पहले मेरा सुहाग उजड़ गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, युवक शुक्रवार को हनीमून से अपने घर कानपुर लौटता है, तो कुछ ऐसा होता है, जिसे जानकर पूरे इलाके में सन्नाटा छा जाता है और दुल्हन रोते-रोते बेहोश हो जाती है. बता दें, शादी के 12 दिन बाद ही लड़की का सुहाग उजड़ जाता है. हनीमून से आने के बाद खुशी-खुशी युवक अपनी पत्नी को मायके छोड़ आता है और युवक अपने घर लौट आता है लेकिन अचानक उसकी मौत हो जाती है. जब अगले दिन शनिवार को युवक का दोस्त उसके कमरे में पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मौत हो गई. यह देख उसका दोस्त चिल्लाते हुए भागा तो लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची.
जांच करने पर सामने आया कि 12 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी. पत्नी के साथ गोवा से शुक्रवार रात को घर लौटा था. पत्नी को लखनऊ मायके में छोड़ने के बाद वह घर पर अकेले था. घटना चकेरी के अहिरवां की है. मौत कैसे हुई यह अभी तक पता नहीं चल सका है. मृतक युवक का नाम आकाश सिंह है जिसकी उम्र 32 साल थी और वह एक प्राइवेट कपंनी में नौकरी करता था. वहीं उसका बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है, जिसका नाम अतुल है. माता-पिता का निधन होने के बाद परिवार में दो भाई ही हैं.
पुलिस पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली सोनाली से आकाश की शादी 9 दिसंबर को हुई थी. शादी बाद दोनों ने गोवा घूमने का प्लान बनाया था, दोनों गोवा से शुक्रवार को देर रात लौटे थे. गोवा से आते ही आकाश अपनी पत्नी को मायके छोड़ आया और खुद घर आ गया. घर पर वह अकेला था. शनिवार दोपहर को जब उनका एक दोस्त घर पहुंचा तो आकाश को बेड पर पड़ा देखा. उसी ने सभी को सूचना दी साथ ही उसे कांशीराम अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आकाश की मौत से परिवार से लेकर ससुराल में कोहराम मच गया.
सूचना मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची. जांच-पड़ताल के बाद भी मौत की वजह पता नहीं चली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले में अधिक जानकारी देते हुए DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया- प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक या अन्य किसी बीमारी से मौत लग रही है, लेकिन मौके पर जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.