Raibareli-ग्राम पंचायत नीबी में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव*

Raibareli-ग्राम पंचायत नीबी में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*ऐतिहासिक गांधी चबूतरा में ग्राम प्रधान नीबी ने किया ध्वजारोहण*



सरेनी-रायबरेली-खंड विकास अधिकारी सरेनी राजीव सिंह की मौजूदगी में ग्राम पंचायत नीबी के अमृत सरोवर प्रांगण में रमाशंकर अग्निहोत्री के द्वारा ध्वजारोहण किया गया!इसके पूर्व ग्राम नीबी के ऐतिहासिक गांधी चबूतरा में ग्राम प्रधान नीबी कमलेश कुमारी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया!ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने

 राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात प्रातः 10 बजे अमृत सरोवर स्थल में राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक शीतलाशरण अग्निहोत्री के पुत्र शिक्षक रमाशंकर अग्निहोत्री ने ध्वजारोहण किया!कार्यक्रम में ग्रामीणों व बच्चों ने राष्ट्रगान गाये तथा अमर शहीदों को श्रंद्धांजलि अर्पित की!कार्यक्रम में खुशी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अमृत सरोवर में गीत गाकर रात्रि जागरण किया!कार्यक्रम में बीडीओ के अलावा

 ग्राम विकास अधिकारी संजय साहू,रोजगार सेवक विनोद बाजपेई,मेट दयाशंकर तिवारी,पूर्व प्रधान शशिकान्त अग्निहोत्री,पूर्व प्रधान बुद्धन लाल त्रिपाठी,भोला सिंह,सिपाही राजबहादुर सिंह, अतुल सिंह,धुन्नू तिवारी,मानिक अग्निहोत्री,पंचायत सहायक साक्षी,आशा बहू किरन तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे!