राजधानी के 1729 कोचिंग सेंटर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध हुक्का बार, पुलिस ने की छापेमारी…

राजधानी के 1729 कोचिंग सेंटर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध हुक्का बार, पुलिस ने की छापेमारी…

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

राजधानी लखनऊ में कोचिंग सेंटर की आड़ में अवैध हुक्का बार धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद नशाखोरी के खिलाफ प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसकी एक मिशाल मंगलवार को तब देखने को मिली जब राजधानी लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने 1729 नाम के कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की.

मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात थाना गाजीपुर की पुलिस टीम और एसीपी गाजीपुर ने राजधानी लखनऊ के भूतनाथ मार्केट इलाके में स्थित 1729 नाम के कोचिंग सेंटर पर दबिश डाली. दबिश के दौरान ये पता चला कि वहां पर अनधिकृत रूप से हुक्का बार चलता था.

पुलिस ने मौके से 7 हुक्का पाइप, 7 कुका अपैरिटिस, 13 पैकेट फ्लेवर, तंबाकू और शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में भी लिया है. आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशा और नशे के कारोबारियों के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है. पुलिस को सख्त निर्देश है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ तेज और सख्त कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में पुलिस भी नशे के खिलाफ आक्रामक अंदाज में छापेमारी कर रही है. इससे पहले भी लखनऊ पुलिस ने राजधानी में ही कोचिंग सेंटर की आड़ में चल रहे कई अवैध हुक्का बार का पर्दाफास किया था.