रायबरेली- पटाखे में हुआ विस्फोट, एक युवक गंभीर रूप से घायल

रायबरेली- पटाखे में हुआ विस्फोट, एक युवक गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


रायबरेली

-पस्तौर गांव निवासी इश्तियाक (50) पुत्र शफीक मोहम्मद को आतिशबाजी का सामान बनाने का लाइसेंस मिला हुआ है। वह गांव से लगभग सौ मीटर दूरी पर बनी कोठरी में पटाखा बनाने का व्यवसाय करता है । आसपास के लोगों ने बताया कि पटाखे तैयार करते वक्त रविवार की सुबह लगभग सात बजे कोठरी में तेज धमाका हो गया । विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि कोठरी की दीवारों के ईंटे कोठरी से लगभग 50-50 मीटर दूरी तक फैल गए ।


 तेज धमाकों की आवाज से गांव दहल गया । ग्रामीण कोठरी की ओर दौड़ पड़े । ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आनन-फानन में इस्तियाक को मलबे से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है । चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट इतना जोरदार था कि काफी दूर उसकी धमक महसूस की गई। गनीमत रही कि आसपास अन्य मकान नहीं थे । जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया ।