यूपी उपचुनाव: मुसलमानों को तेज पत्ता बताने पर भड़के सपा सांसद, कहा- 'रेसिपी गड़बड़ हो जाती है तो...'

यूपी उपचुनाव: मुसलमानों को तेज पत्ता बताने पर भड़के सपा सांसद, कहा- 'रेसिपी गड़बड़ हो जाती है तो...'

-:विज्ञापन:-

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी बृजेश पाठक ने कहा कि सपा मुस्लिम मतदाताओं को बिरयानी में तेज पात के पत्ते की तरह इस्तेमाल करती है.

इस पर समाजवादी के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि तेजपत्ता का पत्ता हर किसी को रास नहीं आता है. ज़्यादा हो जाये तो रेसिपी गड़बड़ हो जाती है और पेट भी खराब हो जाता है.

सपा सांसद ने कहा कि भाजपा कभी मुसलमानों का साथ दे ही नहीं सकती. जैसे नेता जी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जी ने मुसलमानों का सहयोग किया था अगर भाजपा ऐसे एक घंटे के लिए भी सहयोग दे दे तो मैं समझूंगा बहुत बड़ी बात होगी. लेकिन ऐसे दिली तौर पर भाजपा कभी मुसलमानों का साथ नहीं दे सकती.

आदित्य यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय में सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल करना चाहती है. भाजपा वाले अगर मुसलमानों के हितैषी हैं तो बतायें कि वह विधान सभा और लोकसभा में कितने मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करा रहे हैं. कितने मुसलमान नेताओं को उन्होंने मंत्री बनाकर यह प्रयास किया कि मुस्लिम समाज का हम भला कर सकें.

हार का सता रहा डर- सपा सांसद
उन्होंने कहा कि आज कुंदरकी में जब चुनाव हो रहा है, जहां मुस्लिम बहुल संख्या में हैं तो वो लोग जो कभी कपड़ों के पहनावे से पहचान लेने की बात करते थे आज वही लोग वही पहनावा पहन कर घूम रहे है. ये समय बता रहा है कि हार का कितना डर उन्हें सता रहा है. मुसलमानों को ये लोग हमेशा इंगित करते रहे हैं.

बदायूं सांसद ने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं. सपा सांसद ने कहा कि कुंदरकी में लोगों का समर्थन हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ रहा है और यहां से समाजवादी पार्टी लगातार जीतती रही है. इस बार भी यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.