रायबरेली- गोकना घाट पर वृक्षारोपण किया गया

रायबरेली- गोकना घाट पर वृक्षारोपण किया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊँचाहार-रायबरेली दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर भाद्रप्रद मास कृष्ण पक्ष के  त्रयोदशी को वृक्षारोपण किया गया जिसमें पीपल , पाकर और बरगद का वृक्ष लगाया गया ।मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेद ने बताया वृक्षारोपण से

 पर्यावरण स्वच्छ होगा और गंगा नदी के तट की जमीन नहीं कटेगी वृक्ष वृक्ष लगाने के बाद प्रधान मुन्ना सिंह चौहान लक्ष्मणपुर ने कहा वृक्ष हम लोगों के जीवन के

 लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है वृक्ष है तो जल है जल है तो जीवन है ये स्नानघाट है यहां लोग वृक्ष के नीचे छाया प्राप्त करेंगे। समर बहादुर सिंह जोग मगदीपुर ने कहा और अभी वृक्ष लगाए जाएंगे। उक्त अवसर पर हरि प्रकाश,  शिव वचन ,शिवा कुमार, दशरथ गुप्ताआदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।