रायबरेली-गैर इरादतन हत्या में अतिरिक्त नामित किशोर समेत दो गिरफ्तार

रायबरेली-गैर इरादतन हत्या में अतिरिक्त नामित किशोर समेत दो गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली- शादी समारोह के दौरान उत्पात मचा रहे शराबी से विवाद के दौरान उसकी हुई गैर इरादतन हत्या में बाद में अतिरिक्त नामजद नाबालिक समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस घटना में पूर्व में नामित एक नाबालिक को पहले ही गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है । 
     ज्ञात हो कि बीती दो नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के पूरे अपरहितन मजरे डिडौली   गांव में कृष्णा देवी पत्नी रामखेलावन के यहां शादी समारोह में आए  उनके दामाद शैलेंद्र कुमार और उनके भाई संदीप कुमार निवासी गांव गोदीया थाना जगतपुर शराब के नशे में उत्पात कर रहे थे। दोनो ने पूरे गांव को अनायास गाली देना शुरू कर दिया । तभी गांव के एक किशोर प्रशांत तिवारी ने उसका विरोध किया । इस बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । विवाद में शैलेंद्र और संदीप दोनों भाई घायल हो गए । जिसमें शैलेंद्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी । इस मामले में बाद में जातीय नेताओं ने जमकर राजनीति की , और इसमें गांव के  तीन अन्य लोगों राहुल तिवारी , निखिल तिवारी और शिवा सिंह को अतिरिक्त नामजद कर दिया था । अब पुलिस ने शनिवार को अतिरिक्त नामजद लोगों में राहुल तिवारी और किशोर शिवा सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसमें राहुल को जिला कारागार और शिवा को बाल सुधार गृह भेजा गया है ।