Raibareli-नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ एसडीएम ने दिलाई।

Raibareli-नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ एसडीएम ने दिलाई।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-वैदिक मंत्रोचार व शंखनाद के साथ  नगर पंचायत सलोन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र शेखर रस्तोगी व सभासदों को मिनी स्टेडियम सलोन में पद एवं गोपनीयता की शपथ उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने दिलाई। शनिवार को मिनी स्टेडियम सलोन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए एक विशाल पंडाल लगाया गया था। पंडाल को फूलों की गुलदस्ता व लड़ियों से सजाया गया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच लगभग 11:45 बजे उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष  चंद शेखर रस्तोगी, एवं सभासद पद के लिए गीता श्रीमती नीता देवी, अयाज अहमद ,चंद्रेश, प्रदीप कुमार ,सुमन देवी ,खालिदा सिद्दीकी ,शिवसागर, तबस्सुम जहां, अब्दुल रब ,श्रीमती हिना परवीन ,मोहम्मद फिरोज, सचिन गुप्ता, अजमत अली, मोहम्मद अशफाक ,मोहम्मद शाहरुख समेत कुल 15 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वही अधिशासी अधिकारी डी पी सिंह ने 51 किलो की माला पहना कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत विद्वान दर्जनों ब्राह्मणों  के मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को माला पहनाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर बोलते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि हम अब पूरे नगर के सेवक हैं नगर पंचायत सलोन में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा सभी मोहल्लों में विकास कार्य किए जाएंगे जहां पर हमको अधिक मत मिले हैं और जहां कम भी मिले हैं वहां भी किसी प्रकार का सौतेला पन नहीं होगा। नगर के लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो नगर पंचायत सलोन उत्तर प्रदेश की नगर पंचायतों में अपनी अलग पहचान बनाएगी। अकरम के अंत में नगर पंचायत के कर्मचारियों से अध्यक्ष रूबरू होकर उनका परिचय लिया तथा कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, सी पी सिंह, बबलू मौर्या ,लाल बाबू मौर्या, कपूर रस्तोगी सुशील सिंह विजय रस्तोगी, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा समेत सैकड़ों कस्बा व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।