रायबरेली-एनटीपीसी में ब्वायलर का तापमान विनियमन हुआ अनियंत्रित , यूनिट हुई बंद

रायबरेली-एनटीपीसी में ब्वायलर का तापमान विनियमन हुआ अनियंत्रित , यूनिट हुई बंद

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एनटीपीसी के ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन तकनीकी खराबी के कारण बुधवार की रात स्वतः बंद हो गई । यूनिट के ब्वायलर में खराबी आई है । जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है । 
          ऊंचाहार की पुरानी यूनिटों में से यूनिट संख्या तीन के ब्वायलर बुधवार की शाम को तापमान विनियमन अनियंत्रित हो गया । ब्वायलर का तापमान लगातार घटने बढ़ने के कारण यूनिट के संचालन में दिक्कत आ रही थी । जिसके बाद यूनिट स्वतः बंद हो गई । यहां पर उल्लेखनीय बात यह है कि ऊंचाहार परियोजना की स्थापना के दूसरे चरण में यूनिट संख्या तीन और चार का निर्माण हुआ था । इसलिए यह यूनिट काफी पुरानी है । पुराने ब्वायलरों में तापमान विनियमन तंत्र की समस्या आती रहती है । यह समस्या कभी वाल्व या कभी पंप में खराबी के कारण आती है । बुधवार की रात 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या तीन में इसी प्रकार की समस्या आई थी , जिसके बाद यूनिट स्वतः बंद हो गई है । यूनिट बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तकनीकी जानकारों की मदद से समस्या की खोज की और उसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ । बताया जाता है कि देर रात तक यूनिट को पुनः चलाया जाएगा । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट संख्या तीन में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं । जिन्हें ठीक किया जा रहा है । जल्द ही यूनिट में उत्पादन शुरू होगा ।