Raibareli-छिनौती की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

Raibareli-छिनौती की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है ।जानकारी के अनुसार राजा राय पुत्र मोहन सिंह निवासी आशाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ,शंभू राय पुत्र नारायण राय निवासी नई आबादी गूलर थाना जगदीशपुर आगरा, रवि राय पुत्र मोहन सिंह निवासी आशाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 312 तमंचा ,एक जिंदा कारतूस ,मंगलसूत्र चोरी के ₹5000 नगद ,एक  अदत हीरो होंडा स्प्लेंडर गाड़ी मोटरसाइकिल बरामद की गई है ।पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा छिनौती की घटनाओं को अंजाम देते रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई लोकेंद्र सिंह ,उप निरीक्षक दिनेश गोस्वामी ,आरक्षी पंकज कुमार ,आरक्षी पियूष पोरवाल ,कासिब अहमद ,आनंद चौहान द्वारा गिरफ्तार किया गया है .इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।