रायबरेली- झोलाछाप की क्लीनिक पर छापेमारी से हड़कंप

रायबरेली- झोलाछाप की क्लीनिक पर छापेमारी से हड़कंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापेमारी की, जहां पर बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद हुई है, दवाइयों को कब्जे में लेते हुए संचालक को तीन दिनों के भीतर प्रमाण पत्र दिखाने के लिए नोटिस जारी की गई है, जबकि संचालक छापेमारी की सूचना पर मौके से फरार हो गया है।

 कंदरांवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत इंदिरा नगर चौराहे पर नीलेश कुमार बिना किसी चिकित्सा डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा था जिसकी शिकायत क्षेत्र के ही एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल एप के माध्यम से की गई थी,वहीं मामले में सीएमओ ने दीनशाह गौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ ज्ञान प्रकाश सिसोदिया को मामले में जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था, मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक की अगुवाई में स्वास्थ्य व पुलिस की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी की , सूचना पाकर संचालक निलेश कुमार मौके से
 

 फरार हो गया, जबकि क्लीनिक पर उपस्थित बड़ी मात्रा में दवाओं को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इस बावत सीएचसी अधीक्षक ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने बताया कि इंदिरा नगर चौराहे पर संचालित एक झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध हुई शिकायत पर क्लीनिक पर छापेमारी की गई थी ,जहां पर बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद हुई है इन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है, संचालक मौके से फरार हो गया था नोटिस जारी करके 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है और चिकित्सक के प्रमाण पत्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा की स्थिति में इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।