रायबरेली-ऊंचाहार एक्सप्रेस में संदिग्ध अवस्था में घायल हुआ मुसाफिर , सीएचसी में भर्ती

रायबरेली-ऊंचाहार एक्सप्रेस में संदिग्ध अवस्था में घायल हुआ मुसाफिर , सीएचसी में भर्ती

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- नगर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेन में घायल अवस्था एक युवक को गार्ड ने उतार कर आरपीएफ के जवानों के सुपर्द कर दिया। आरपीएफ के जवानों ने तत्काल एम्बुलेंस। की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा ऊपचार किया जा रहा है। वही सीएचसी में तैनात डॉक्टर महमूद अख्तर ने बताया कि घायल युवक का नाम रिंकू 34 वर्ष है। उसे घायल अवस्था मे आरपीएफ जवानों के द्वारा लाया गया है। वही इस मामले पर आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार ने बताया कि घायल रिंकू को ट्रेन से उतारा गया है। बताया जा रहा है।कि वह प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेन से गिर गया।लेकिन वहां किसी यात्री ने उसे उठाकर वापस ट्रेन में बैठा दिया।जिसके बाद वह हमे ट्रेन के डिब्बे में घायल अवस्था मे मिला।युवक ने अपना नाम रिंकू पिता राजकरण बताया है।और वह सुल्तानपुर के हलिया गांव का रहने वाला है। बताते हैं कि रोजगार के सिलसिले से चेन्नई शहर में रहता है। युवक से और भी पूछताछ की जा रही है।