रायबरेली-गांजा बेचने के आरोप में दो लोगों को भेजा जेल,,,,

रायबरेली-गांजा बेचने के आरोप में दो लोगों को भेजा जेल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742925637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग जगहों से गांजा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, तलाशी के दौरान दोनों लोगों के पास से 2250 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।
सोमवार की शाम पुलिस मुखबिर की सूचना पर नगर के बिजली घर के पास से एक युवक गिरफ्तार कर कोतवाली लायी ,जिसके पास से तलाशी के दौरान 1150 ग्राम गांजा बरामद किया गया, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

वहीं सवैया तिराहे पर पुलिस ने सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी विनोद कुमार सिंह उर्फ ननकू के पास से 1150 ग्राम गांजा बरामद हुआ था और बीकरगढ़ निवासी सुनील कुमार के पास से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ था,

 पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।